उत्तर प्रदेशकुशीनगर

नींद से जागी प्रशासन ने स्वच्छता को लेकर नगर में की निगरानी

कभी नंबर वन आने वाला नगर पंचायत आज सातवें स्थान पर

खड्डा/कुशीनगर

उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पाण्डेय ने अपने सहयोगीयों के साथ स्वच्छता को लेकर आज शुक्रवार की सुबह खड्डा नगर के वार्ड नं 1 अम्बेडकर नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड के आज़ाद चौक से लेकर जटाशंकर पोखरा होते हुए मस्जिद टोला, ब्रम्हस्थान, दलित बस्ती सहित महाराणा प्रताप चौराहे तक पैदल भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया तथा वार्ड के निवासियों से साफ सफाई के संबंध में बात की।

निरीक्षणकर्ता ने साफ सफाई की व्यवस्था पर नगर वासियों से की बात

सनद रहे कि जांच की भनक नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों को लगते ही 1 दिन पूर्व शाम से ही नगर पंचायत के सफाई कर्मी देर रात तक सफाई करते हुए नजर आए फिर भी जगह जगह कूड़ों का अंबार और बजबजाती नालियां नगर पंचायत प्रशासन पर सुरसा डायन बन कर बैठी रही।

टूटी-फूटी नालियां अपनी विकास कहानी की गाथा मुंह फाड़े जाहिर की जिसपर उपजिलाधिकारी ने नगर की सफाई व्यवस्था से खिन्न हो अधिशासी अधिकारी एवं वरिष्ठ लिपिक पर जम कर बरसते हुए चेतावनी दी कि दो दिन के अंदर अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ किया जाना मानव हित में है। दलित बस्ती में पुराने कुँए पर अतिक्रमण को देखा और उसे तत्काल खाली कर बाउंड्री कराने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया।

स्वच्छता व्यवस्था को जल्द सुदृढ़ करने को लेकर संबंधितों को किया निर्देशित

जाँचोपरान्त नगर पंचायत खड्डा का मुख्य राज खुलकर सामने आया कि जहां सरकार स्वच्छता के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही पूरे वार्ड में मात्र चार अदद ही कूड़ेदान मिला जबकि नगर पंचायत के कागजों में 259 कूड़ेदान लगाये गए हैं।

इस मौके पर नायब तहसीलदार खड्डा कुंदन वर्मा के साथ अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता रोशनलाल भारती, सभासद प्रतिनिधि कैलाश भारती, विजय यादव, शिव लाईन मैन आदि प्रशानिक अमला उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page