उत्तर प्रदेशकुशीनगर

भ्रष्टाचार में लिप्त एएनएम के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर लोगों में आक्रोश

प्रसव पीड़ा के दौरान मोटी रकम की जाती है वसूली

एसके भारती/कुशीनगर

विशुनपुरा ब्लॉक के हिरनही गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर कार्यरत एएनएम गीता देवी को बचाने में स्थानीय स्तर पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी ही लगे हुवे है। जबकि ये मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी है।

स्वास्थय विभाग के जिम्मेदार लीपापोती करने में जुटे पीड़िता का आरोप

बताते चले कि कण्ठी छपरा निवासी एक महिला का रात्रि में प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे हिरनही स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर लेकर गये, जहाँ पर प्रसव पीड़िता को नार्मल डिलीवरी हुई। वहां पर कार्यरत एएनएम द्वारा परिजनों से दो हजार रुपये की मांग किया गया पर परिजनों के द्वारा एक हजार रुपये दिए जा रहे थे।

प्रसव पीड़ा के बाद एएनएम ने किया 2000 का डिमांड 

एएनएम अपनी मांग पर अड़ी रही। लें दें कि बात हो ही रही थी कि किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया । वायरल हुवे वीडियो के आधार पर अनेको दैनिक समाचार पत्रों में एएनएम के खिलाफ अगले दिन विधिवत खबरो का भी प्रकाशन हुवा था। अनेको लोगो का कहना है कि एएनएम गीता देवी के द्वारा इलाज करने के नाम पर धन उगाही करती है।

इस कृत्य से हमेशा चर्चे में रहती हैं एएनएम

अनेको बार शिकायत किया गया है। पर आज तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है। उक्त प्रकरण का भी करीब दस दिन बीतने के बाद भी विभाग के द्वारा जांच/कार्यवाही करने के नाम पर महज दिखावा ही किया जा रहा है।
अब देखना यह है कि वर्तमान सरकार के जिम्मेदार उक्त एएनएम के खिलाफ कब और क्या कार्यवाही करते है .?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button