
एंबुलेन्स टेक्नीशिय ने इमरजेंसी के दौरान सूझ बूझ का दिया परिचय
108 एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
कुशीनगर
प्रसूता को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस चालक अखिलेश निषाद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मोहन लाल गुप्ता ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए आशा रीता देवी की मौजूदगी में प्रसव कराया बता दें कि अमवा मिश्रौली गांव की रहने वाली प्रसूता को जब उसके घर से लाया जा रहा था तभी रास्ते मे प्रसूता को प्रसव पीड़ा ज्यादा होने के दौरान बीच रास्ते मे ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया तत्पश्चात जच्चा बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला लाया गया जहा ,एएनएम और नर्स ने दोनों को स्वस्थ बताते हुए भर्ती कर लिया
प्रसव पीड़ा के दौरान महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को दिया जन्म
गांव से सायं काल के समय प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसूता को जब 108 नंबर की एम्बुलेंस यूपी 32ई जी 0159 एंबुलेंस से रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में ही तेज दर्द शुरू हो गया साथ मे इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन मोहन लाल गुप्ता ने गल्पस माक्स और डिलेवरी किट का प्रयोग करते हुए रास्ते में ही एंबुलेंस को रुकवा कर सुरक्षित प्रसव कराया जिसमें महिला ने बच्चे को जन्म दिया प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों को रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दोनों स्वस्थ हैं जिला प्रोग्राम 102 108 मैनेजर प्रभाकर यादव और जिला प्रभारी संतराम यादव ने अखिलेश निषाद 108 एंबुलेंस चालक और मोहन लाल गुप्ता इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को फोन के माध्यम से बधाई दिया।