
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
ग्राम प्रधान के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
भ्रमर के दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की की गई अपील
कुशीनगर/संवाददाता एम रिजवी
कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम पंचायत हिरनही के जुनियर विद्यालय पर से ग्राम प्रधान जयचंद कुशवाहा , शिक्षकगण महिला समूह व विधालय बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई पुरा गांव भ्रमण खलवाटोला, चमर टोली, मधुबनी टोला ,भेगारी टोला ,बिनटोली होते हुए मतदाताओं को जागरूक करते हुए बिधालय पर पुनः वापस पहुंचे
रैली के दौरान लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयचंद कुशवाहा, सचिव कमलेश गुप्ता शिक्षक जितेंद्र यादव, कैलाश कुशवाहा /(हियुवा ब्लाक अध्यक्ष), गगन बिहारी प्रसाद श्रीवास्तव, राजेश मघ्देशिया,गुड्डू जायसवाल, चद्रभान कुशवाहा, रोजगार सेवक शिवांगी शुक्ला, सफाई कर्मी नमूना यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता देवी, समूह महिला ऊषा देवी,एव स्कूल के सभी बच्चों के साथ उपास्थित रहे