
टेकुअटार का खेल मैदान खिलाड़ियों के लिए बना नर्सरी -अजय जयसवाल
आए हुए अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
कुशीनगर
हाटा विकास खण्ड के डुमरी चुरामनछपरा में हो रहे दुग्गी क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को सेमीफाइनल फाइनल मैच परेवाटार ने नैकाछपरा को दो विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।मैच को ग्राम प्रधान अजय जयसवाल अजित कुशवाहा प्रबीड पांडेय ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर फीता काट कर शुभारंभ किया और पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
खेल मैदान में हुआ दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता
डुमरीचुरामनछपरा स्थित खेल के मैदान में आयोजित दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करने उतरी परेवाटार की टीम ने 35 रन बनाकर ज़बाब में उतरी नैकाछपरा की टीम ने कुल बिकेट खोकर 25 बिकेट खोकर आल आउट हो गई।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजय जयसवाल ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक रूप से आदमी मजबूत होता है और आपसी भाईचारा कायम रखने में सहायक होता है इस दौरान विकास श्रीवास्तव, बाबू खान, कमलेश कुमार, राजेश कुमार, महेश कुमार शर्मा, रामप्रवेश, सुदामा सिंह आदि मौजूद रहे