
पहली पत्नी को तीन तलाक देकर सौहर ने रचाई दूसरी शादी पीड़ित महिला चार बच्चों की है मां
पीड़ित पहली पत्नी है चार बच्चों की मां, अब जाए तो जाए कहां
कुशीनगर
पहली पत्नी के 4 बच्चे होने के बावजूद भी पत्नी को तीन तलाक देने के बाद सौहर द्वारा दूसरी शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि कुशीनगर जनपद अंतर्गत थाना नेबुआ नौरंगिया में आसमा खातून की शादी नूरहसन पुत्र अली मुल्लाह के साथ लगभग 20 वर्ष पहले हुई थी पीड़ित महिला के अनुसार नूरहसन विदेश गया हुआ था विदेश से लौटने के बाद पीड़ित महिला को आए दिन प्रताड़ित करने लगा लगभग 7 माह पूर्व तीन तलाक देकर दूसरी निकाह कर लिया निकाह कर दूसरे जगह अब रहता है आसमा खातून की 4 बच्चे हैं सबसे बड़ी लड़की लगभग 16 वर्ष की है महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि नूरहसन और उसके घर वाले आकर मारते पीटते हैं और कहते हैं कि घर छोड़कर यहां से निकल जाओ प्रार्थिनी महिला ने इस संबंध में आला अफसरों से न्याय की कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई अब तक नहीं हुई
पीड़ित महिला ने उप जिला अधिकारी खड्डा को शिकायती पत्र देकर मांगी है न्याय
जिसके संबंध में पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे को एक लिखित तहरीर देते हुए दर्शाया की नूरहसन के दबाव में आकर नेबुआ नौरंगिया पुलिस प्रार्थिनी के दरवाजे पर आकर धमकी देते हैं कि घर छोड़कर निकल जाओ वर्ना कानूनी कार्रवाई कर दिया जाएगा प्रार्थिनी ने उपजिलाधिकारी खड्डा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है महिला का कहना है कि अब मैं चार बच्चों को लेकर कहां जाऊंगी किसी तरह नात रिश्तेदारों के सहयोग से भोजन पानी की व्यवस्था चल जा रही है वही काफी है लेकिन लगातार पति नूरहसन प्रार्थिनी के दरवाजे पर आकर प्रार्थिनी को मारने पीटने की धमकी देता रहता है जबकि प्रार्थना के बार-बार न्याय मांगने के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है आखिर पीड़ित महिला जाए तो जाए कहां।