
आमरण अनशन पर बैठे सभासदों को एडीएम कुशीनगर ने जूस पिलाकर तोड़वाया धरना
अपने ही सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलित हुए थे सभासद
खड्डा/कुशीनगर
नगर पंचायत खड्डा के सभासदों के धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन आज लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। सनद रहे कि अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। आज धरना को सम्बोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता बद्रीनाथ तिवारी ने कहा कि वह पार्टी के स्थापना के समय के कार्यकर्ता हैं,जनसंघ में भी काम किया है, कार्यकर्ता के दर्द को समझता हूं, सपा चेयरमैन के भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में हम सदैव साथ हैं। नगर पंचायत के पूर्व डिप्टी चेयरमैन दिनेश सिंह श्रीनेत ने भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि ताहिर लारी के पुत्र की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी, जो भी भ्रष्टाचारी जिस भाषा में समझेगा उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा।
आंदोलनकारी सभासदों ने समाप्त किया आमरण अनशन
खड्डा एसडीएम उपमा पाण्डेय व एडीएम के आश्वासन पर आमरण अनशन समापन किया गया अन्शनकारीओं का कहना है न्याय नही मिला तो आत्महत्या कर लेगें हम लोग ढाई साल से न्ययायिक कार्यावाही के लिये परेशान है शाशन व प्रशासन से विश्वास उठ गया है एडीएम साहब बोले पुर्णतः न्याय होगा विश्वास करे एक सप्ताह के अन्दर परीणाम दिखाई देगा वही एसडीएम महोदया बोली कल से ही कार्यवाही शुरू हो जायेगा जल्द से जल्द बैठक करा दी जायेगी सभी दोषियों पर न्ययायिक कार्यवाही होगा ।
इस अवसर पर भाजपा नेता स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आलोक तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्त,अनुराग सिंह, सुभाष जायसवाल “पहलवान” ,संतोष जायसवाल,गोल्डेन विश्वकर्मा,आनंद सिंह,रामप्रकाश चौधरी, सुनील दुबे,रमाशंकर भारती,प्रदीप शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l