
अन्य प्रदेश से घर आ रहा व्यक्ति हुआ लापता परिजनों जताई अनहोनी की आशंका
सिसवां गोपाल व्यक्ति घर वापसी के समय हुआ लापता
खड्डा/कुशीनगर
खड्डा थानाक्षेत्र के ग्रामसभा सिसवा गोपाल निवासी एक व्यक्ति के अहमदाबाद से घर वापस आते समय लापता हो जाने के कारण परिजनों द्वारा किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताने का मामला प्रकाश में आया है। विगत कुछ दिनों से परिजनों व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर सूचना डालकर लोगों से ढूंढने की फरियाद की है लेकिन कहीं से भी कोई सूचना न मिलने की स्थिति में परिजनों ने खड्डा थाने में तहरीर देकर पुलिस कार्यवाही की मांग की है।
ट्रेन से आ रहा व्यक्ति हुआ लापता – सूत्र
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के सिसवा गोपाल निवासी शुकुरूल्लाह अंसारी पुत्र मुंसरीम अहमदाबाद में रहकर अपने परिवार के लिए रोजी रोटी चलाने हेतु कमाने के लिए गया था परिजनों के मुताबिक 22 नवम्बर की सुबह आठ बजे ओखा एक्सप्रेस से घर वापस आ रहा था, लेकिन वह शुक्रवार की दोपहर तक घर नहीं पहुंचु।
घर पर व्यक्ति के न पहुंचने से परिजन हुए निराश
जिसको लेकर परिजन काफी चिंतित हो गए तथा परिजन गोरखपुर व आस पास के क्षेत्रों में ढूंढने के लिए निकल पड़े। परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर भी शुकुरूल्लाह के लापता होने की सूचना डालकर लोगों से ढूंढने में मदद मांगी गई है लापता व्यक्ति की पत्नी जैतूननेशा ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है जिसमें खड्डा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।