
सरकारी सुविधाओं से एक विकलांग गरीब परिवार है वंचित
मजदूरी के सहारे चलता है परिवार की जीविका
खड्डा/कुशीनगर
विकास खण्ड खड्डा अंतर्गत ग्राम बंजारीपट्टी के वार्ड नंबर 9 में रहने वाली सुमन देवी पाल का आरोप है कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा से हम परिवार के लोग वंचित हैं जबकि मैं 80 परसेंट विकलांग हूं हमारे परिवार में दो बच्चों सहित 4 लोग रहते हैं आज तक हमको सरकारी आवास नहीं मिला और ना ही मेरा विकलांग पेंशन बना है जिसको लेकर तमाम जगह मेरे पति दौड़ लगाए लेकिन आज तक कोई हमाारी बात सुनने वाला नहीं मिला मेरी जीविका का सहारा केेेवल मजदूरी है जबकि मेरे पति का नरेगा जॉब कार्ड भी नहीं है
इस गरीब विकलांग परिवार का सहारा है मजदूरी
काफी समय से ग्राम प्रधानों द्वारा मुझे सिर्फ आवास का आश्वासन मिलता है लेकिन आज तक मुझे सरकारी आवास नहीं मिला। विकलांग महिला की पति ने बताया कि मैं गरीब परिवार से हूं और आज तक मैं टूटी हुई झोपड़ी में अपने परिवार को लेकर गुजर बसर कर रहा हूँ और ग्राम प्रधानों से मैं जॉब कार्ड के लिए कहता हूं तो ग्राम प्रधान कहते हैं कि उसके लिए समय लगेगा लेकिन आज तक मेरा जॉब कार्ड नहीं बना लेकिन आश्वासन देकर मुझे हीला हवाली दी या जाता है जिसके लिए मैं कई जगहों पर सिफारिश कर चूका हूं इस महंगाई के दौर में लकड़ी पर खाना बनाकर अपने परिवार का जीविका चलाता हूं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए गरीबों के योजनाओंं से हम परिवार के लोग वंचित हैं मेरे पत्नी के नाम से अंतोदय कार्ड है सरकार द्वारा दिए गए राशन मिलता है लेकिन बाकी की सुविधाएं हमें नहीं मिलती है।