
हरेन्द्र गौतम को बसपा प्रत्याशी चुनें जाने पर विधानसभा मे माल्यार्पण के साथ हुआ भव्य स्वागत
विधानसभा रामकोला से बसपा के प्रत्याशी बने हरेन्द्र गौतम
कुशीनगर
विधानसभा रामकोला से हरेन्द्र गौतम का टिकट कन्फर्म होने से बसपा कार्यकर्ताओ मे अपार खुशी एवं उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है तो वहीं रामकोला विधानसभा के विभिन्न चौराहो पर हरेन्द्र गौतम को प्रत्याशी बनाये जाने की बधाई देते हुए बसपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर अपनी खुशियाँ जताई पार्टी के पदाधिकारी अपने प्रत्याशी के साथ विधानसभा रामकोला के विभिन्न गांवों तथा चौराहों वोदरवार,सिधावल, मंसूरगंज का भ्रमण किये जहाँ कार्यकर्ताओ द्वारा माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया तत्पश्चात कप्तानगंज के गणैश चौक पर कार्यकर्ताओ द्वारा वसपा प्रत्याशी हरेन्द्र गौतम का माल्यार्पण के साथ भव्य स्वागत किया गया
बसपा कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशियों की लहर
इस अवसर पर हरेन्द्र गौतम अपने सम्वोधन मे अपनी पार्टी की उपलब्धिओ को गिनाते हुए वताया कि वसपा सरकार मे भ्रष्टाचार, गुन्डागर्दी, महिला उत्पीड़न दलित उत्पीड़न पर जो लगाम लगाया गया था वो किसी भी सरकार मे सम्भव नही है आज महिलाओं पर अत्याचार,दलितो पर अत्याचार एवं भ्रष्टाचार एवं महंगाई की मार से जनता उब चुकी है जिससे निजात पाने का एकमात्र विकल्प वसपा की सरकार है । इसी के साथ जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओ से अपनी पार्टी की जीत की दुआ मांगते हुए अपने कार्यकर्ताओं से बुथ स्तर पर जुट जाने का आह्वान किया एवं पुनः हाथ जोड़कर पार्टी की जीत की दुआए मांगी. स्वागत कार्यक्रम के क्रम मे विधानसभा अध्यक्ष राजू राजभर, सेक्टर प्रभारी,नित्यानंद भारती,जिला महासचिव समरेन्द्र सिंह सैंथवार, विधानसभा महासचिव विपीन निगम के साथ विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।