उत्तर प्रदेशकुशीनगर

शादी की मिठाई बनाते समय लगी आग में बीसो घर के साथ सामान जलकर हुए खाक

खड्डा विधायक विवेकानंद पांडे ने विवाह वाले घर के परिजन को दी सहयोग राशि

खड्डा/कुशीनगर

खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखुआ लखुई के लखुई हसनु टोला में शनिवार की शाम 4:30 बजे जनकधारी कुशवाहा के घर रविवार को उनकी बच्ची की शादी थी शनिवार को हल्दी के दिन शादी के लिए मिठाई बनाई जा रही थी अचानक गैस की पाइप फटने से गैस में आग लगी और टंकी विस्फोट कर गयी झोपड़ी का घर होने की वजह से अगल-बगल के लगभग जनकधारी कुशवाहा , मोतीलाल कुशवाह, शर्मा कुशवाहा , जय श्री कुशवाहा , नन्दू भगत , नगीना , सुरेश , सद्दाम अंसारी आदि की बीसो घर जलकर राख हो गए इसमें एक-एक कर लगभग 4 – 5 गैस की टंकी भी विस्फोट करता गया लोग भयभीत होते रहे गांव में चीख चिल्लाने की आवाज शुरू हो गई अगल बगल के गांव के लोग विशुनपुरा, भजन छपरा, लखुआ के लोग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया

मौके पर पहुंचे विधायक विवेकानंद पांडे ने जले हुए घरों को आवास दिलाने का दिया आश्वासन

आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था आग बुझाने मैं दो लोग झुलस भी गए जिन को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां भेजा गया इस हादसे को सुनकर शासन प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए खड्डा विधायक विवेकानंद पांडे ने विवाह वाले घर में 11 हजार रुपए की धन राशि सहयोग के रूप में दीया तथा अन्य लोगों को आवास दिलाने की आश्वासन दी भाजपा विधायक विवेकानंद पांडे ने कोटेदार रामप्रकाश चौधरी को विद्यालय में जले हुए घर के परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करने की बात कही तथा विवाह वाले घर में भी मदद करने के लिए कहा इस दर्दनाक हादसे में लगभग 50 लाख से भी ज्यादा सभी का नुकसान हो गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button