
अनियंत्रित पिकप पलटने से पकरी के 4 गौवंसियो की मौके पर मौत, पशु तस्कर फरार
पडरौना कोतवाली क्षेत्र की घटना
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पडरौना से कुबेरस्थान मार्ग के बीच अहिरौली दीक्षित के पास बुधवार की सुबह ले जाा रहे पशुओ से लदी पिकप अनियंत्रित होकर पलट जानेे से मौके पर 4 पशुओं कि मौत हो गई वहीं पशु तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गए। ग्रामीणों ने पलटी हुई पिकअप वाहन संख्या बीआर 28 जेेए 3570 है देखकर मृत्यु पशुओं को पिकप से बाहर निकाला।
जनपद में अभी भी पशु तस्करी बरकरार
पशु तस्करों के खिलाफ जनपद में अनेकों अभियान चलाकर वाहन के साथ पशु तस्कर पकड़े जा रहे हैं वही बेखौफ पशु तस्करों की हौसले बुलंद है और पुलिस की नजरों से बचते बचाते तस्करी करने में मशगूल हैं, प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए छानबीन करना शुरू कर दी है सूत्रों के मुताबिक वाहन चालक तथा क्लीनर का नाम उजागर हुआ है।