
कुशीनगर पुलिस ने सुरक्षित सफर के लिए वाहनों पर चिपकाया स्टीकर
हेलमेट व सीट बेल्ट बांधने के चिपकाए गए स्टीकर
कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में आज दिनांक 18 नवंबर 2021 को यातायात माह नवंबर के जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक कुुुुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रभारी यातायात परमहंस एवं समस्त यातायात पुलिस टीम द्वारा आरटीओ कार्यालय से लेकर जनपद न्यायालय रविंद्र नगर तक दो पहिया वाहनों के फ्यूल टैंक पर बिना हेलमेट लगाए वाहन नहीं चलाने एवं चार पहिया वाहन के शीशे पर वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट का प्रयोग करें के 1000 स्टीकर लगवाए गए।
हेलमेट व सीट बेल्ट बांधने के लिए किया गया जागरूक
जिससे कि वाहन चालक को वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट और सीट बेल्ट का ध्यान रहे साथ ही शहर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ईट भट्टों पर चलने वाले ट्रैक्टर ट्राली पर प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन न ले जाएं के स्टीकर एवं रिफ्लेक्टिव टेप लगवाकर लोगों को जागरुक किया गया।