
भारतीय किसान यूनियन के कुशीनगर जिला अध्यक्ष को घर में किया गया नजरबंद
रेल रोको आंदोलन को लेकर किया गया नजरबंद
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर भाकियू के जिला अध्यक्ष ध्रुव नारायण यादव द्वारा खड्डा रेलवे स्टेशन पर किया जाने वाला रेल रोको आंदोलन जटहां पुलिस द्वारा जिलाध्यक्ष को उनके घर मे ही नजर बंद कर दिए जाने के कारण फ्लाप हो गया। वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे जीआरपी और आरपीएफ की भारी-भरकम पुलिस ने भी खड्डा रेलवे स्टेशन पर डेरा डाले हुए है बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत ने काले कानून को लेकर पूरे भारत में रेल चक्का जाम करने की घोषणा किया था जिस के क्रम में कुशीनगर जनपद के भाकियु जिला अध्यक्ष ध्रुवनारायण यादव किसानों के साथ खड्डा रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम करने का नोटिस रेलप्रशासन को दिया था।
रेल रोको आंदोलन को पुलिस प्रशासन ने किया फेल
जिससे घवड़ाये जिला प्रशासन ने जटहां बाजार पुलिस के एस आई रनवीर सिह हेड कांस्टेबल कैलाश प्रसाद ,आयुष यादव, संदीप गोड को उनके आवास पकहां मे ही वैठाकर नजरवन्द कर दिया जिससे किसानों का यह आन्दोलन फ्लाप हो गया ।
वहीं किसानों के आन्दोलन को गम्भीरता से लेकर रेल प्रशासन ने सुरक्षा के ब्यापक इन्तजाम कर रखे है जिसके क्रम मे जी आर पी के चौकी प्रभारी राजनारायण यादव सिपाही राजू यादव, जितेन्द्र सिंह सहित आर पी एफ के सुरेश चन्द पाण्डेय सहित अनेको पुलिस, व खड्डा पुलिस के जवान सहित जिला प्रशासन व रेलप्रशासन प्रशासन की इन्टेलिजेन्स ईकाईयां सक्रिय रही।