
खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत घूरे को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत घूरे को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत, 10 अक्टूबर 2021, दिन रविवार की दोपहर, बांस एवं घूरे को लेकर, दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, जिसमें दोनों पक्षों के, 8 लोग गंभीर रूप से, घायल हो गए, बताते चलें कि, ग्राम मदनपुर सुकरौली में, बांस एवं घूरे की भूमि को लेकर, दो पक्षों में, रविवार की दोपहर, कहासुनी में, मारपीट हो गई, जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से, घायल हो गए, जिन्हें 108 नंबर, एंबुलेंस सेवा से, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तुर्कहां लाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा, प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को, जिला चिकित्सालय कुशीनगर, के लिए रेफर कर दिया गया, दोनों पक्षों की हालत, चिंताजनक बनी हुई है, एक पक्ष का कहना है कि, पुरानी रंजिश को लेकर, हमारे विपक्ष के द्वारा, पड़ोसी को खिला पिला कर, मुझे भ्रमित करने के लिए, मारपीट कराया गया है, जिसमें मैं और मेरा परिवार, गंभीर रूप से घायल है, वहीं दूसरे पक्ष का, कहना है कि, बांस और घूरे को लेकर, हम लोगों को, गालियां दी जा रही थी, जिसको लेकर विवाद हो गया, मुझे और मेरे परिवार, तथा पुत्रियों को मारा पीटा गया, जिसमें हम परिवार समेत, गंभीर रूप से घायल हो गए, इस संबंध में थाना प्रभारी, खड्डा से संपर्क करने पर, बताएं कि तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी,