
खड्डा क्षेत्र अंतर्गत अचानक लगी आग में घर के साथ सामान भी जलकर हुए राख
आग की चपेट में आने से झुलसे गृह स्वामी व पशु
खड्डा/कुशीनगर
विकासखण्ड खड्डा अंतर्गत ग्राम रामपुर गोनहा के चनरहा टोला में बृहस्पतिवार की बीती रात मच्छरों से बचाव के लिए किए गए धुंअरहा से अचानक लगी आग में रिहायशी घर के साथ घर में रखे सामान जलकर खाक हो गए साथ ही साथ पशु तथा गृह स्वामी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए।
ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
बता दें कि 10 नवंबर 2021 दिन बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे के तकरीबन ग्राम सभा रामपुर गोनहा के चनरहा टोला में बुंनेला कुशवाहा के घर में पशुओं को मच्छरों से बचाव के लिए किए गए धुंअरहा से अचानक घर में आग लग गई जिसमें घर में रखे सामान के साथ घर भी जलकर खाक हो गया तथा पशु व गृह स्वामी बुंनेला कुशवाहा भी आग की चपेट में आने से झुलस गए। लगी हुई आग को देखकर ग्राम के लोग इकट्ठा हो गए तथा बीच बचाव करते हुए बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए बुंदेला कुशवाहा का कहना है कि हमारा सारा सामान जलकर राख हो गया है तथा पशु भी झुलस गए हैं लगभग मेरी दो लाख की क्षति इस आग की चपेट में हुई है।