
हाई स्पीड से चल रही बालू की ट्रैक्टर ट्रालियां लोगों के लिए बनी है स्वर्ग विमान
आने जाने वाले राहगीर इस विमान को देखकर है भयभीत
खड्डा/कुशीनगर
समाप्त हुआ इंतजार खड्डा के आसपास के क्षेत्रों की सड़कों पर निकली बालू लाने ले जाने के लिए ट्रैक्टर ट्रालीयां मैराथन दौड़ लगाते हुए आने जाने वाले राहगीरों को मौत की दावत देते हुए स्वर्ग विमान बनी हुई है।
सड़क पर चल रही है गिद्ध बालू माफियाओं की स्वर्ग विमान
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नदी की तरफ नजर टिकाए गिद्ध बालू माफियाओं ने मौका देखते ही बालू के तरफ टूट पड़े और अपना कार्य मिलीभगत करके सुचारु रुप से चालू कर दिया तथा सड़कों पर अपना स्वर्ग विमान छोड़ दिया जो आम राहगीरों के लिए सर का दर्द बना हुआ है ओवरलोड लदी बालू की ट्रैक्टर ट्रालियों पर शासन प्रशासन मौन क्यों है जो यह एक प्रश्न का विषय बना हुआ है अभी क्षेत्रीय बालू की ट्रैक्टर ट्राली धूम मचाई हुई है वहीं बाहरी बालू गिद्ध माफियाओं की मंजूरी सांठगांठ न होने के कारण बंद है।
सनद रहे कि विगत वर्षों में भी कुछ ऐसा ही बालू की ट्रैक्टर ट्रालियां कई बच्चों और बुजुर्गों को रौंदते हुए स्वर्ग कख रास्ता दिखाया है चुप्पी साधी संबंधित अधिकारी कर्मचारी समय पर अंकुश नहीं लगाया तो जल्द ही लोगों और राहगीरों को स्वर्ग का रास्ता दिखाने का कार्य करेगी बालू लदी स्वर्ग विमान।