
प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर प्रेमी मौके से हुआ फरार
प्रेमिका की सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस
प्रेमी के प्यार में आतुर प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच कर अपने प्रेम के वारे में प्रेमी के घर के महिलाओं से वता ही रही थी कि मौके से प्रेमी घर छोड़ कर फरार हो गया प्रेमी के घर वालों ने प्रेमिका की बातों को दरकिनार करते हुए प्रताड़ित किया जिस पर नाराज प्रेमिका ने 112 नंबर पुलिस को डायल कर सूचना दे दी मामला आदर्श नगर पंचायत खड्डा वार्ड नंबर 11 नेहरू नगर का है जो लोगों में एक चर्चा का विषय बनकर नगर में पर्चे की तरह बंट रहा है।
प्रेमी के प्यार में परवान चढ़ी प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर दिया धरना
बताते चलें कि वार्ड नंबर 11 नेहरू नगर युवक का चक्कर गोरखपुर पादरी बाजार एक युवती के साथ चल रहा था प्रेमिका द्वारा प्रेमी को फोन करने के बाद फोन नहीं उठने के कारण 6 नवंबर 2021 दिन शनिवार की सुबह प्रेमिका प्रेमी घर पहुंच गई लेकिन मौके से प्रेमी फरार हो चला युवती के बताए अनुसार लगभग 2 महीनों से फोन कर रही थी लेकिन प्रेमी फोन नहीं उठा रहा था बीते दिन शुक्रवार को युवती ने युवक को फोन किया तो युवक ने फोन उठाकर बात की और अपने घर का लोकेशन पता बताया प्रेमी द्वारा बताए गए लोकेशन के अनुसार युवती प्रेमी घर आ धमकी।
घर में रह रहे युवक के परिवार की महिलाओं ने यह बताया कि वह 1 हफ्ते पहले दिल्ली चला गया है जबकि सूत्रों द्वारा यह बताया गया कि युवक कहीं नहीं गया है घर पर ही है अभी एक दिन पहले शुक्रवार को देखा गया था जिस पर युवती ने यह कहा कि वह जब तक नहीं आएंगे मैं यहीं बैठी रहूंगी जिस पर घर की महिलाओं ने युवती को बुरा भला कहा नाराज युवती ने डायल 112 नंबर की पुलिस को सूचना दे डाली सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेते हुए युवती से जानकारी ली तभी आसपास के लोग इकट्ठा हो गए डायल 112 नंबर की पुलिस ने हिदायत देते हुए आपसी सुलह करने का मौका दे दिया उसके बाद मामले की गंभीरता लेते हुए युवती को एक मौलाना साहब समझा-बुझाकर अपने घर ले गए समाचार लिखे जाने तक आपसी राय मशवरा चल रहा है।