
पांच वर्ष के अटूट प्यार के बदले प्रेमिका को मिला प्रेमी से निकाह का इनकार
पीड़िता द्वारा गोरखपुर और कुशीनगर के आला अधिकारियों से लगाई जा रही है न्याय की गुहार
एसके भारती/कुशीनगर
खड्डा नगर स्थित वार्ड नंबर 11 नेहरू नगर के युवक का चक्कर गोरखपुर क्षेत्र निवासी एक लड़की के साथ पिछले 5 वर्षों से चल रहा था जिसमें प्रेमी युवक द्वारा प्रेमिका का शोषण करते हुवे निकाह करने का वादा भी किया गया था। पर समय के बदलाव के साथ अब वो भी मुकर रहा है। पीड़िता के अनुसार प्रेमी युवक ने यह कहा था कि विदेश से लौटने के बाद निकाह कर लूंगा, लेकिन अब युवक की मांग है कि दहेज में दो लाख रुपये और बाइक मिलेगा तो ही निकाह करूंगा।
दहेज मिलने के बाद ही करूंगा निकाह पीड़िता का आरोप
पीड़ित युवती द्वारा उक्त प्रकरण के विषय मे खड्डा थाने में भी शिकायत किया गया था, पर स्थानीय प्रशासन ने यह कहकर टरका दिया कि ये प्रकरण गोरखपुर क्षेत्र का है। वही पर शिकायत किया जाए। युवती ने दोनो जनपदों के संबंधित अधिकारियों को डाक द्वारा रजिस्ट्री पत्र भेजते हुवे न्याय संगत कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित युवती ने आला अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
जिस मनसा से शासन द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर जहां महिला सशक्तिकरण को व्यवस्थित करते हुवे एक अभियान चलाकर महिलाओ को जागरूक कर रहा है, तो वही पर प्रशासन ही इस अभियान को नाकाम बनाने में लगी हुई है जिससे महिला सशक्तिकरण अभियान फेल नजर आ रही है।
सरकार द्वारा चलाई जा रही नारी सशक्तिकरण अभियान दिख रही है फेल
उक्त प्रकरण के विषय मे खड्डा थाने में भी शिकायत किया गया था, पर स्थानीय प्रशासन ने यह कहकर टरका दिया कि ये प्रकरण गोरखपुर क्षेत्र का है वहीं पर शिकायत किया जाए जिसकेे दौरान रात होने पर युवती को महाराणााा प्रताप चौक पर स्थित यात्री विश्रामालय में रात गुजारनी पड़ी थी। वहीं युवती ने दोनो जनपदों के संबंधित अधिकारियों को डाक द्वारा रजिस्ट्री पत्र भेजते हुवे न्याय संगत कार्यवाही की मांग की है।