
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
पढ़ने के लिए विद्यालय जा रही छात्रा को मोटरसाइकिल सवार ने मारी ठोकर, छात्रा गंभीर रूप से घायल
घायल छात्रा को आसपास के लोगों द्वारा उठाकर कराया गया इलाज
खड्डा/कुशीनगर
खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज 23 नवंबर 2021 दिन मंगलवार की सुबह 8:30 बजे के करीब पढ़ने के लिए साइकिल से विद्यालय जा रही छात्रा को तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मारकर फरार होने में सफल हो गया इस घटना को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घायल छात्रा को उठाकर इलाज के लिए ले गए तथा क्षतिग्रस्त साइकिल को वही पर कहीं रख रख दिए।
छात्रा ने खड्डा थाने में नामजद लिखित तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग
इस संबंध में पीड़ित छात्रा ने खड्डा थाने में भुजौली खुर्द के जमुनिया टोला निवासी मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ नामजद लिखित प्रार्थना पत्र देकर आप बीती घटना से अवगत कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।