
किसान कप्तानगंज चीनी मिल को नही देंगे गन्ना
पुरानी बकाया को लेकर गन्ना न देने का किसानों ने बनाया मन
एसके भारती/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया ब्लाक व लक्ष्मीगंज गन्ना समिति परिक्षेत्र के चखनी भूमिहारीपट्टी क्रयकेंद्र से जुड़े हुवे विजयपुर ठकुराई, विजयपुर नगहवां, विजयपुर खागी आदि गांव के किसानों ने रविवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी हाल में कप्तानगंज चीनी मिल को गन्ना नहीं दिया जाएगा।
किसानों के बुलावे पर पहुंचे भाजपा नेता
किसानों के बुलाने पर पहुंचे भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डा० राजेश सिंह द्वारा गन्ना आयुक्त को संबोधित पत्र सौंपा गया। विनोद सिंह, सुभाष सिंह, उग्रसेन सिंह, अभय राव, योगेंद्र कुशवाहा, रमाशंकर सिंह, राजकिशोर, बृजेश समेत सैकड़ों किसानों ने कहा कि कप्तानगंज चीनी मिल पर पेराई सत्र 2020-21 का 60 फीसद गन्ना का मूल्य बकाया है।
गन्ना मूल्य बकाया को लेकर चीनी मिल को गन्ना देने से किया गया इनकार
लगातार दूसरे वर्ष अतिवृष्टि से गन्ना सूख गया है। रबी की फसलों की बोआई के लिए किसान परेशान हैं। सरकार चीनी मिल पर बकाए का भुगतान नहीं दिला पा रही है। मांगपत्र लेने के बाद भाजपा नेता ने आश्वासन दिया कि आपकी समस्या से गन्ना आयुक्त को अवगत कराकर समाधान कराने की पहल की जाएगी। शैलेश दूबे, पंकज, संजय, सदावृक्ष, रामप्रीत, संजय और मनोज आदि मौजूद रहे।