
मंडल मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर जताया हर्ष
मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर भाजपाइयों में दौड़ा हर्ष का लहर
एस के भारती /कुशीनगर
कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी इकाई कुशीनगर के शीर्ष नेतृत्व में नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर निवासी और युवा पत्रकार सुरजभान कुमार भारती को भाजपा नौरंगिया मंडल का मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर युवाओ सहित भाजपाइयों में भी हर्ष का माहौल है, और खुशियो से लबरेज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्री भारती को शुभकामनाएं देते हुवे बधाई दी है।
एक सवाल के जबाब में श्री भारती ने बताया कि पार्टी के द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारियों दी जायेगी उसे मैं पूर्णतया जिम्मेदारी के साथ उसका निर्वाहन करूँगा।
एक सादे समारोह में पार्टी के वरिष्ठ और जिलास्तरीय नेताओ के द्वारा नवनियुक्त नौरंगिया मंडल मीडिया प्रभारी सुरजभान कुमार भारती और अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत अमन को सम्मानित करते हुवे मिठाई खिलाकर दोनो का स्वागत किया गया।
बधाई देने वालों में भाजपा जिला महामंत्री विवेकानन्द पाण्डेय, नौरंगिया मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, मंडल महामंत्री संजय गुप्ता, पप्पू कुमार सिंह, नेबुआ सेक्टर प्रमुख बृजेश गुप्ता, आईटी सेल के उदयभान गुप्ता, संतोष गुप्त और विनोद प्रसाद सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।