उत्तर प्रदेशकुशीनगर

प्रयागराज हाई कोर्ट के आदेश पर खलिहान से हटाया गया अतिक्रमण

जिलाधिकारी कुशीनगर के हस्तक्षेप से हटाया गया अतिक्रमण

एसके भारती/कुशीनगर

खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा गढ़हिया बसंतपुर के टोला रंगपुर निवासी डॉ० मोहर्रम और शहाबुद्दीन अंसारी के बीच खाद गड्ढे की छोटी सी जमीन को लेकर 4 साल पूर्व हुवे लड़ाई ने इतना तूल पकड़ लिया कि डॉ० मोहर्रम के द्वारा शहाबुद्दीन के बने हुए मकान को खलिहान की जमीन बताते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दिया।

हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा जब पैमाइश की गई तो मालूम हुआ कि सिर्फ शहाबुद्दीन ही नहीं बल्कि इनके अलावा पांच और लोग भी इस खलिहान की जमीन में अपना घर बनाए हुवे हैं, आखिरकार हाईकोर्ट ने राजस्व विभाग को आदेशित किया कि निर्धारित समय के अंदर खलिहान की जमीन को खाली कराया जाए, मगर जब राजस्व विभाग के द्वारा मौके का जायजा किया गया तो मालूम हुआ कि जिन लोगों के मकान बने हुए हैं वे लोग सबसे निचले स्तर के गरीब लोग हैं। जिनका प्रधानमंत्री आवास के द्वारा मकान बनवाया गया है।

आवास के पैसे से बना था घर

अधिकारियों के द्वारा उन लोगों के गरीबी को देखते हुए हाईकोर्ट के आदेशों का टालमटोल किया गया, मगर डॉ० मोहर्रम के द्वारा अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट ऑफ कंडम कर दिया गया फिर हाई कोर्ट के द्वारा कुशीनगर जिला अधिकारी को आदेश दिया गया कि 16 तारीख से पहले खलिहान की जमीन को खाली कराएं अन्यथा हाई कोर्ट के द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश पर हटवाया गया अतिक्रमण

जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पाण्डेय के साथ खड्डा तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी और खड्डा क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी के द्वारा उन सभी मकानों को ध्वस्त करा दिया गया।

खड्डा तहसील के शासन-प्रशासन अतिक्रमण हटवाने में रहे मौजूद

खलिहान की जमीन को बंजर जमीन के नाम पर पूर्व प्रधान के द्वारा नबी मु०, शहाबुद्दीन, सिराजुद्दीन, रामदरस आदि को पट्टा मिला था, पर दो लोगों के आपसी झगड़े ने तूल पकड़ लिया तो हाई कोर्ट के आदेश पर उस जमीन की पैमाइश की गई तो पता चला कि यह ज़मीन खलिहान की है। फिर उन सभी लोगों के मकान को खाली करने की नोटिस दे दिया गया। नोटिस देने के बाद से सभी लोगों ने पूरा प्रयास किया कि उन्हें कुछ मोहलत दे दिया जाए ताकि वह कहीं दूसरी जगह जमीन का व्यवस्था कर ले, मगर हाईकोर्ट के आदेशो का पालन कराते हुवे प्रशासन के द्वारा उस जमीन को खाली करा दिया गया।

अतिक्रमण हटाने में लिया गया जेसीबी का सहारा

इस मौके पर एसडीएम खड्डा उपमा पाण्डेय, तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, सीओ खड्डा शिवाजी सिंह, नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय, खड्डा थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह, हनुमानगंज थाना प्रभारी पंकज गुप्ता, एसआई भरत राम मिश्रा, रमाशंकर यादव लेखपाल, अभिमन्यु मिश्रा कानूनगो आदि अधिकारियों के अलावा पूर्व प्रधान संजय राव व ग्राम प्रधान राम विकास राव, अभिषेक सिंह, बंटी, सोनू अंसारी आदि सहित अनेको लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button