
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
छठ पर्व को लेकर पोखरे के आसपास साफ-सफाई एवं आने जाने के रास्तों में हुई फागिंग
ग्रामसभा रामपुर गोनहा के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया व्यवस्था
संवाददाता अर्जुन गुप्ता/कुशीनगर
विकास खण्ड खड्डा अंतर्गत ग्रामसभा रामपुर गोनहा में स्थित पोखरे पर छठ पर्व को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवनेन्द्र गुप्ता द्वारा पोखरे के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था को सुचारू करवाते हुए पोखरे पर लाइट आदि की भी व्यवस्था कराई गई तथा कीड़े मकोड़ों से बचाव हेतु छठ पोखरे से लेकर आने जाने वाले रास्तों में फागिंग करवाया गया जिससे व्रत रखे हुए माताओं एवं बहनों को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े व्यवस्था में लगे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवनेन्द्र गुप्ता के साथ ग्राम के कर्मचारी नागेन्द्र गुप्ता एवं ग्राम के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।