
जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ की गई बैठक
मतदाता, संवेदनशील बूथ, उन्मादी लोग पर किया गया चर्चा
खड्डा/कुशीनगर
विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा 16 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर गांव गांव में मतदाता जागरूक अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने को लेकर निर्देशित किया गया तथा नए और छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज कराने की बात कही गई।
मतदाता जागरूक संवेदनशील बूथ तथा उन्मादी लोगो पर की गई चर्चा
जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपना मत कर सके इसी क्रम में संवेदनशील ग्राम के बूथ अतिसंवेदनशील ग्राम की बूथों पर चर्चा करते हुए ग्राम में उन्मादी लोगों पर नजर रख चिन्हित करने की बात पर विचार की गई।
इस मौके पर जिलाधिकारी कुशीनगर के साथ उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे, एसपी कुशीनगर, डीपीआरओ कुशीनगर, तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी नेबुआ नौरंगिया, विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम प्रधान गण, प्रधान संघ अध्यक्ष खड्डा संग्राम सिंह यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष तिवारी नेबुआ नौरंगिया आदि संबंधित कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।