
जिलाधिकारी कुशीनगर ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
शांतिपूर्ण मतदान करने व कराने को लेकर किया अपील
कुशीनगर
जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने आज प्रातः बेलवा बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, तथा आमजन व मीडिया बंधुओं के माध्यम से समस्त जनपदवासियों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की, ततपश्चात जनपद में हो रहे विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत भ्रमणशील रह कर विधानसभा पड़रौना के बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, सरपतही खुर्द, मैलानगरी, विधानसभा रामकोला के विभिन्न मतदान केंद्रों, विधान सभा कुशीनगर के टेकुआटार, कसया स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों व हाटा के विभिन्न मतदान केंद्रों/ बूथ का निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारी एवं मतदाताओं से व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त किया। डीएम व एसपी ने उपस्थित मतदाताओं एवं पोलिंग एजेंटों से शांतिपूर्ण मतदान करने एवं कराने में सहयोग की अपील किया।
जिलाधिकारी द्वारा वुथों का किया गया निरीक्षण
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट गण को भी लगातार भ्रमणशील रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया को स कुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्बारा पड़रौना स्थित उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इंटरमीडिएट कॉलेज के मतदान केंद्रों व ईवीएम जमा होने वाले काउंटर का निरीक्षण किया गया, तथा ईवीएम जमा होने वाले काउंटर की बैरिकेटिंग पर असंतोष जाहिर करते हुए तत्काल फ्रंट साइड से नीचे का हिस्सा पूर्ण रूप से पैक कराए जाने हेतु अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपरान्ह 4 बजे विधान सभा पड़रौना अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के बूथ सहित दुदही क्षेत्र के बूथों का भी निरीक्षण किया।