
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को दिया गया आपदा प्रबन्ध का प्रशिक्षण
पच्चास छात्र छात्राओं को प्रशिक्षक द्वारा किया गया प्रशिक्षित
एसके भारती/कुशीनगर
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पिपरा बाजार में स्थित किसान इंटरमीडिएट कालेज में आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत विद्यालय के 50 छात्र/छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण कराया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में आये सीमा सिंह तथा लेखराज सिंह ने बच्चों को आपदा को समझना, प्राकृतिक आपदा तथा मानवीय आपदा को समझाते हुए बाढ़, भूकम्प, आगजनी, भूस्खलन इत्यादि पर चर्चा किया गया।
विद्यालय प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षकों को दिया गया धन्यवाद
संकट से निपटने के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण में आये प्रशिक्षक सीमा सिंह व लेखराज के प्रति विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में आपदा प्रबंधन से जुड़े संसाधनों की जांच भी की गई तथा पेयजल से लेकर प्रथम चिकित्सा सम्बन्धी समिति की जांच की गई।
इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकगण के अलावा अध्यनरत सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।