
विकलांग युवक का मार्ग दुर्घटना में इलाज के दौरान हुई मौत
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में हुई थी दुर्घटना
एसके भारती/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सुरजनगर बाजार में रामकोला मोड़ पर बीते 10 नवम्बर को हुई मार्ग दुर्घटना में घायल स्थानीय थानाक्षेत्र के मिठहा माफी गांव निवासी 25वर्षीय विकलांग की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया है, वही इस हृदय बिदारक घटना से पूरा गांव शोकाकुल है।
हुई दुर्घटना से पूरा गांव शोकाकुल
मिठहा माफी निवासी केदारी यादव का दूसरे नम्बर का बिकलांग पुत्र संतोष बीते 10 तारीख को सूरजनगर बाजार से बाइक पर पीछे बैठकर अपने घर जा रहा था कि उक्त मोड़ के समीप दुर्घटना हो गई। जिसमें संतोष के सर पर गम्भीर चोट आई। जिसे परिजन इलाज हेतु गोरखपुर ले गए जहाँ एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहरम मच गया है।केदारी यादव के तीन पुत्रो में संतोष मझला था जो पैर से बिकलांग था। मिलनसार स्वभाव का होने के साथ साथ संगीत प्रेमी भी था और स्वयं गायन करके सबका मनोरंजन करता रहता था। उसके इसी मिलनसार स्वभाव के कारण पूरा गांव सहित आसपास के सभी जानने वाले शोकाकुल है।