
खड्डा क्षेत्र में ध्वस्त पुलिया से प्रभावित हुए किसानों के फसल
मंशा पट्टी के माइनर नहर पुलिया ध्वस्त से किसानों को सिंचाई करने में हो रही है असुविधा
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धरनीपट्टी चौराहे से अनंत छपरा खैरी मंशापट्टी जाने वाली सड़क के बीच मंशापट्टी के माइनर नहर पुलिया धवस्त होने से मंशापटी, भुजौली से केशव छपरा, धरनी पट्टी होते हुए खैरी मोन में समाहित हो जाता है जिसके कारण किसानों को सिंचाई करने में काफी फायदा होता है लेकिन माइनर पुल के ध्वस्त होने से किसानों को फसलों का नुकसान हो रहा है।
ध्वस्त पुलिया को लेकर किसानों में हुआ आक्रोश व्याप्त
स्थानीय किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से शिकायत किया लेकिन आज तक किसी उच्च अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे छुब्द किसानों द्वारा 1076 पर भी शिकायत किया गया लेकिन माइनर पुल अभी तक ठीक नहीं हो सका जिसके कारण किसानों द्वारा सिचाई विभाग के आधिकारीओ के प्रति विरोध किया जा रहा है इस संबंध में किसान अनिल कुशवाहा, व्यास कुशवाहा, तुलसी प्रजापति नौशाद आलम जलधारी शंभू ओम प्रकाश दीनानाथ गौरी शंकर कन्हैया मुनीम दीनानाथ मुस्लीम उदय भान परदेसी आदि किसान लोग नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।