
मंहगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर किया प्रदर्शन
कांग्रेसियों द्वारा फाजिलनगर में पदयात्रा निकाल भाजपा सरकार का किया विरोध
अर्जुन गुप्ता/कुशीनगर
कुशीनगरके विधानसभा फाजिलनगर में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने गांव– गांव पैदल चलकर पदयात्रा किया और सूबे की सरकार पर जमकर निशाना साधा कांग्रेस नेता नरेंद्र यादव ने कहा कि इस सरकार में बढ़ती मंहगाई से आमजन परेशान और काफी त्रस्त हैं इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस तानासाही सरकार को सबक सिखाने का कार्य करेगी जिससे इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
भाजपा सरकार जनता को छलने का काम किया है – औरंगजेब
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औरंगजेब ने कहा कि ये सरकार प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है जनता सब जान चुकी है इस ईंट का जवाब जवाब जनता द्वारा पत्थर से मिलेगा इसी क्रम में कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने भी वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की ये सरकार नौजवान और रोजगार विरोधी है आगामी चुनाव में इस सरकार को जनता उखाड़ फेंकेने का काम करेगी।
आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी जनता
इस मौके पर पदयात्रा में कांग्रेस वरिष्ठ नेता औरंगजेब अंसारी, नरेंद्र यादव,मनोज सिंह, मैनुद्दीन अंसारी, सुनील कुशवाहा आदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।।