
पुत्र के दीर्घायु के लिए छठ व्रतियों ने उगते हुवे सूर्य को दिया अर्घ्य
घाटो पर रहा श्रद्धा और भक्ति का माहौल, युवाओ और बच्चों ने फोड़े पटाखे
एसके भारती/कुशीनगर
सूर्य षष्ठी के महापर्व छठ को लेकर जनपद के विभिन्न शहरों से लेकर देहात तक काफी उत्साह का माहौल देखा गया। गुरुवार को छठ पूजा का अंतिम दिन था और उगते हुवे सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भोर से ही नहरों, नदियों, तालाब और पोखरों के पास बने हुवे वेदियों पर छठ व्रतियों का आना शुरू हो गया था। व्रतियों के साथ उनके श्रद्धालु परिजनों के भी छठ घाट पर आ जाने से काफी भीड़ भाड़ रहा।
वैदिक मंत्रोचार के साथ सूर्य देवता को व्रतियों द्वारा दिया गया अर्घ्य
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धा और भक्ति भाव से उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने अपना व्रत तोड़ा और इसके साथ ही इस महापर्व का समापन भी हो गया। इस दौरान महिलाओं ने छठ पूजा पर अनेको मंगल गीत गाए। वहीं बच्चों और कुछ युवाओ ने छठ घाटों पर खूब पटाखे छोड़े। जनपद सहित नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में अनेको घाटों पर मेला भी लगा हुवा था। तथा कुछ घाटो पर युवाओ, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के द्वारा जलपान, मिष्ठान, प्रसाद और प्रकाश आदि का भी व्यवस्था किया गया था।