
बसपा सुप्रीमो के ट्वीट का हर हाल में होगा पालन:रितेश कुमार
बसपा के कुशीनगर जिलाध्यक्ष ने ट्वीट का किया सराहना
कुशीनगर
बसपा से निष्कासित पार्टी के लोगों को दूसरे पार्टी द्वारा अपनाए जाने पर बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को सचेत किया है इसी क्रम में कुशीनगर जनपद के बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार सागर ने दिन रविवार को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के ट्वीट को सराहना करते हुए कहा कि बहन द्वारा किया गया ट्वीट हम लोगों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा।
पार्टी को लेकर किया गया था ट्वीट
हम सभी बसपा के कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि दिन रात एक करके बसपा की नीतियों को जनजन तक पहुँचाने का कार्य करें और आगामी विधानसभा चुनावों में यूपी में एक बार पुनः बहन मायावती को सूबे का मुखिया बनाने का कार्य करें।
बताते चलें कि दिन रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट के माध्यम से लिखा था कि बीएसपी व अन्य विरोधी पार्टियों के निष्काषित किये गए लोगों को सपा में शामिल किए जाने से इस पार्टी का कुनबा और जनाधार बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे और भी घटता और कमजोर होता चला जायेगा।
दल बदलू किस्म के लोगों से बचने के लिए सपा को दी नसीहत
सपा को मालूम होना चाहिए कि ऐसे स्वार्थी व दलबदलू किस्म के लोगों को लेने से इनकी खुद की अपनी पार्टी में टिकटार्थी लोग अब बहुत गुस्से में हैं और अधिकांशतः बीएसपी के सम्पर्क में हैं, वैसे वो भी चुनाव में अन्दर ही अंदर इस पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाने वाले हैं।
बीएसपी के लोग ऐसे में दूसरी पार्टियों के विधायकों व अन्य लोगों के टिकट कटने पर उन्हें अपनी पार्टी से टिकट दिलवाने से जरूर परहेज़ करें तथा उनके स्थान पर अपने पार्टी के लोगों को ही टिकट देने पर ज्यादा जोर दें तो यही उचित होगा।