उत्तर प्रदेशकुशीनगर

दो बाइक सवारों के आमने सामने टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल

खड्डा पडरौना मार्ग के बीच भुजौली खुर्द के पास हुई दुर्घटना

संवाददाता अर्जुन गुप्ता/कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डा पडरौना मार्ग के बीच भुजौली खुर्द चौराहा के पास दो बाइक सवारों की आपसी टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बता दें कि खड्डा भुजौली मार्ग के बीच भुजौली खुर्द के पास आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे के करीब यामहा व स्प्लेंडर बाइक सवारों की आमने सामने हुई टक्कर में दोनों बाइक सवार घायल हो गए वहीं पोखरे पर छठ पर्व को लेकर लीलाधर छपरा ग्राम प्रधान इरफान ने घटना को देखकर घायलों के तरफ तेजी से बढ़े तथा घायलों को इलाज कराने की व्यवस्था में लग गए।

सूचना पर घायल युवक के परिजन पहुंचे घटनास्थल

घटना को देख राहगीर व आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए तथा पहचान कर युवक के घरवालों को सूचना दे दी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अन्यत्र चिकित्सालय ले गए जबकि एक घायल व्यक्ति का इलाज ग्राम प्रधान द्वारा कराए गया प्राप्त सूचना के अनुसार घायल युवक धरनीपट्टी के गुप्ता परिवार से है तथा दूसरा घायल व्यक्ति की पहचान लेखपाल खड्डा क्षेत्र के रूप में बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button