
बाल दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत निकाला गया जागरूकता रैली
भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना
एसके भारती/कुशीनगर
बाल दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल बगही धाम के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मंडल संयोजक अनीता कुशवाहा के नेतृत्व मे पकड़ियार बाजार मे रैली का आयोजन किया गया।
बच्चो बच्चियो के रैली को बरिष्ट भाजपा नेता नीलेश मिश्र व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बिजय लक्ष्मी मिश्रा ने हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान निलेश मिश्र ने कहा कि जब हमारे समाज की नारीया घुंघट मे अपने प्रतिभा को छिपाये फिरती थी। आज हमारे समाज की पढ़ी लिखी बेटी स्कूटी से लेकर हवाई जहाज तक उड़ाने लगी है।
बिजय लक्ष्मी मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार मे हमारी बेटिया लाभकारी योजनाओं के लाभ व योगी सरकार मे सुरक्षा से लबरेज है। एक पढ़ी लिखी बेटी दो घरो को रोशन करती है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जिला संयोजक महेंन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार ने बालिका समृद्धि योजना, योगी सरकार समंगला योजना बालिका अनुदान योजना कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना आदि लाकर बेटीयो को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। नारी सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक थानो मे महिला डेस्क के माध्यम से सुरक्षा दिलाने का काम किया है।
भाजपा नेता विजयलक्ष्मी मिश्रा ने छात्राओं को बताई अन्यलाभ
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष देवता पाण्डेय, मुन्नी गिरि, राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष हरिगोविंद रौनियार, संतोष तिवारी, शैलैश दुबे, सर्वजीत गुप्ता, विवेक मिश्र, आनंन्द दुबे, रबि तिवारी, अनूप मिश्र, भोला यादव, दुर्गा सिंह, नागेन्द्र मोहन, युगुल किशोर, बिनोद साहनी, नागेन्द्र मोहन आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।