
अपने हक़ को लेकर आशाओं ने ज्ञापन सौंप किया जिलाधिकारी के
जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को सौंपा ज्ञापन
एसके भारती/कुशीनगर
आशा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर बुधवार को प्रदर्शन करके राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इन लोगों ने शाहजहांपुर में आशा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना का विरोध करते हुवे घोर निंदा की तथा आशाओ से मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की।
आशा कर्मचारी यूनियन कुशीनगर के जिलाध्यक्ष किरण तिवारी और गीता देवी के नेतृत्व में आशाओं और संगनियों ने धरना प्रदर्शन करके राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। आशाओ को सम्बोधित करते हुवे जिलाध्यक्ष किरण तिवारी ने कहा कि आशा और संगनिया अपनी जान की परवाह किए बिना कोविड काल में भी अपनी सेवाएं मजबूती के साथ देती रही हैं, लेकिन मानदेय बहुत कम मिलता है।
आश्वासन देकर सरकार ने साधी चुप्पी
शाहजहांपुर में जिस तरीके से पुलिस ने आशाओं की मारपीट की वह निंदनीय है। यूनियन की जिला मंत्री राजकुमारी भारती ने कहा कि आशा, संगनियां अपनी समस्याओं के लिए लगातार लड़ेंगी। उनको न ही उचित मानदेय मिलता है और न छुट्टियां मिलती हैं। उचित सम्मान भी नहीं मिलता है। ऐसे में हमारी लड़ाई अब आरपर की होगी।
आशा एवं आशा संगिनी अब लड़ेंगी आर पार की लड़ाई
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मंजू देवी (जिला महामंत्री), सिरजावती देवी, बिंदु यादव, बबिता शर्मा, उषा सिंह, इंदु कुशवाहा, सन्ध्या पटेल और सरिता देवी सहित अनेको आशाओ और सँगनिया मौजूद रही।