उत्तर प्रदेशमहराजगंज

तेंदुए के हमले से फिर एक महिला हुई गंभीर रूप से घायल

आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए ने मचाया एक बार फिर आतंक

एसके भारती/कुशीनगर

एक बार फिर जंगल छोड़कर वन्य जीव प्राणी ग्रामों की तरफ अपना कुच कर चुके हैं जिसके कारण खेतों में काम करने वाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं अब तक आसपास के क्षेत्रों में यह दूसरी घटना खुलकर सामने आई है बता दें कि सोहगीवरवा वन्यजीव प्रभाग उत्तरी चौक रेंज के सेमरहवा गांव निवासी एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर जख्मी कर दिया। महिला की चीख पुकार सुन पहुंचे ग्रामीणों को देख वह जंगल में भाग गया। आनन-फानन में स्वजन लक्ष्मीपुर सीएचसी ले गए, जहां इलाज चल रहा है। तेंदुए की हमले की एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है, जिसको लेकर ग्रामीण भयभीत हैं।

तेंदुए से फैला ग्राम के लोगों में भय, दूसरी घटना में महिला घायल

गांव में बीते 25 नवंबर को तेंदुए के हमले से सात वर्षीय छोटेलाल की मौत हो गई थी। अभी लोग उसकी मौत को भुला भी नहीं पाए थे कि सोमवार को जंगल से सटे खेत गई महिला तिलकी पत्नी रामबेलास को झपट्टा मार दिया। लेकिन उसने बचाव का प्रयास करते हुए शोर मचाया तो ग्रामीण पहुंच गए, इसके बाद तेंदुआ जंगल में ओझल हो गया। उनके दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई है। घायल महिला तिलकी ने बताया कि तेंदुए के हमले से बालक छोटेलाल की मौत के बाद खेत नहीं गई थी। तीन दिन बाद जब खेत में कार्य करने गई थी कि अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। उसको फावड़ा दिखाकर शोर मचाया, जिससे घबराकर जंगल में भाग गया। वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को देखते हुए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी गई है तथा ग्राम में वन विभाग की टीम  मुस्तैद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page