
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मनाया गया अमृत महोत्सव कार्यक्रम
अखंड भारत की चित्र बनाकर जलाए गए 501 दीपक
संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खड्डा जटाशंकर पोखरे परअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आजादी का 75वा अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। अखण्ड भारत की चित्र बनाकर 501 दिए जलाये गए कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री आकाश गुप्ता ने किया मातृ संगठन से नित्यानंद वर्मा ने भारत को पुनः अखंड भारत बनाने का संकल्प सभी को दिलाया।
पुनः अखंड भारत बनाने की सभी ने लिया संकल्प
इस अवसर पर अतुल प्रताप, पूर्व न.प.अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू तुलस्यान, अनूप मिश्रा, ऋषि सिंह, आशीष दुबे, समर मद्धेशिया, आकाश राय, सुदर्शन यादव, सूरज,आदर्श, प्रांजल बिट्टू आदि उपस्थित रहें।