
अमृत महोत्सव आयोजन समिति की बैठक हुई संपन्न
सामाजिक कुम्भ स्थल पर सामुहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
खड्डा/कुशीनगर:
अमृत महोत्सव आयोजन समिति की बैठक कर समिति की ओर से 12 दिसम्बर रविवार को 2 बजे मां नारायणी सामाजिक कुम्भ स्थल पर सामुहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन पर अमृत महोत्सव आयोजन समिति की बैठक पथलेश्वरनाथ धाम पर संपन्न हुई जिसमें सभी को जिम्मेदारी बांटी गई।
बैठक कर सभी को बाटी गई अलग-अलग जिम्मेदारी
बैठक को संबोधित करते हुए सह खंड कार्यवाहक अरुण उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को आजादी के 75 साल पूरा होने पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के महत्व को बताया जाएगा। हम अपने महान इतिहास, स्वाधीनता संघर्ष और संस्कृति पर गर्व कर सकें यही इस कायर्क्रम का उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में मुख्य उद्बोधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष जी का होगा। उन्होंने बताया कि मंच के लिये प्रभाकर पांडेय व सुनील यादव, स्वच्छता- योगेश शर्मा व राकेश निषाद, यातयात व परिवहन के लिये रमेश निषाद, मनीष शर्मा,अतिथि- विजय गुप्ता व नरेश शर्मा, जल – भुवाल गोंड़, आदि जिम्मेदारी बांटी गई।
इस अवसर पर विस्तारक रविशंकर, मां नारायणी सामाजिक कुम्भ के संयोजक मनोज कुमार पांडेय, सह नगर कार्यवाह अतुल प्रताप राय, रामभजु निषाद, अनुराग प्रताप सिंह,अशोक निषाद, फुला देवी, राजेश पांडेय, जितेंद्र निषाद, अजय मिश्रा, जितेंद्र पाल, पारस चौहान, मुन्ना जायसवाल, मनीष शर्मा, मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित थे।