
खोए बच्चे को पाकर मां ने चौकी इंचार्ज को दिया धन्यवाद
जटहां थाना क्षेत्र अंतर्गत खोया हुआ था बच्चा
एसके भारती/कुशीनगर
जटहां थानाक्षेत्र के ग्राम सभा खेसिया मंसाछापर निवासी हसन अंसारी के तीन वर्षीय पुत्र सोमेन अंसारी का बुधवार को सुबह करीब 7बजे अपने समक्ष कुछ बच्चों के साथ छठ घाट को देखने के लिए गया था और वह वही पर घर का रास्ता भूलकर अन्यत्र कही और चला गया।
परिजनों ने काफी खोजबीन किया पर वो नहीं मिला। परिजनों ने हार थककर इसकी सूचना जटहां थानाक्षेत्र के मंसाछापर बाजार में स्थित चौकी के प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह को दिए। चौकी प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे उस बच्चे की खोजबीन अपने हमराही कांस्टेबल के साथ करना शुरू कर दिया।
बच्चे के मिलने पर चौकी प्रभारी ने परिजनों को दी सूचना
कस्बा स्थित बाजार होते हुवे वे छठ घाटों का निरीक्षण कर ही रहे थे कि एक बच्चा रोते हुए उन्हें दिखाई दिया। चौकी प्रभारी ने बच्चें को पुलिस चौकी लाकर परिजनों को दूरभाष से सूचना दिए। अपने परिजनों को चौकी के पास पाकर सोमेन अपने मां नाजिया बानो को देखकर दौड़ते हुवे जाकर उससे लिपट गया। चौकी प्रभारी ने बच्चें को उसके मां के सुपुर्द कर दिया।
बच्चें को पाकर नाजिया बानो ने चौकी प्रभारी मंसाछापर सहित सभी पुलिस कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस कर्मियों के द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा क्षेत्रवासी कर रहे है।