
कुशीनगर के अधिवक्ताओं ने हत्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
उपजिलाधिकारी खड्डा के माध्यम से महामहिम उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा ज्ञापन
कुशीनगर जनपद अंतर्गत कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील खड्डा के अधिवक्ताओं ने एडवोकेट भूपेंद्र सिंह को गोली मारकर हत्या करने के मामले को लेकर 21 अक्टूबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को खड्डा तहसील के प्रांगण में उपजिलाधिकारी खड्डा के माध्यम से महामहिम उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंप अधिवक्ताओं के सुरक्षा एवं अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह के परिवार को पचास लाख की आर्थिक सहायता की मांग अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। साथ ही साथ शासन से यह अनुरोध किया गया कि असलहाधारी प्रवृत्ति के लोगों को असलहा लेकर कचहरी में प्रवेश पर सख्त जांच के दौरान असलहा ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जाय।
अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की हत्या को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
जिससे अपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके। ज्ञापनकर्ताओं में अधिवक्ता विपिन बिहारी श्रीवास्तव, अवधेश कुमार यादव, हिरा लाल कुशवाहा, वेदप्रकाश गीरि, ज्योतिर्मय मालवीय, सतीश मद्धेशिया, अजय गुप्ता, मोहन कुशवाहा,भानू प्रताप पाण्डेय, चन्द्र मोहन लाल श्रीवास्तव, राजेंद्र जायसवाल, दीनानाथ सिंह, अरविन्द पाण्डेय, मोहर्रम अली, अजय चौहान आदि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील खड्डा के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।