उत्तर प्रदेशकुशीनगर

एएनएम पर प्रसव करने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप

विकासखंड बिशुनपुरा का मामला

एसके भारती/कुशीनगर

बिशुनपुरा ब्लॉक के हिरनही गांव सभा निवासी बलराम मिश्रा ने शुक्रवार को दोपहर बाद पत्रकारों के एक समूह को बताया कि धर्मपत्नी स्नेहा देवी को बच्चे की पैदायसी थी। जिसको गुरुवार की मध्य रात्रि में ही हम लोग एक वाहन से हिरनही गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लेकर गए थे।

अपने कारगुजारियों के चलते हमेशा ही चर्चा में रहती है एएनएम, पूर्व में भी मिल चुकी है अनेको शिकायते

जहां पर कार्यरत एएनएम गीता देवी ने मरीज को देखते हुवे बताई कि यहाँ पर दवा उपलब्ध नही है, आपको बाहर से दवा मंगाना पड़ेगा। दवा लाने के लिए उन्हें पांच सौ रुपये दिया दे दिया गया। बच्चे की नार्मल पैदाइश हो जाने के बाद एएनएम के द्वारा दो हजार रुपये की मांग किया जाने लगा। हमारे और परिजनों ने किसी तरह से एक हजार रुपये का व्यवस्था करके देने के बाद काफी अनुनय विनय करने पर ही एएनएम ने घर जाने दिया।

एएनम के इस कृत्य से पीड़ित हैं परसों कराने आई महिला

अगले दिन जब मैं प्रसव से सम्बंधित अपना जरूरी दस्तावेज माँगने गया तो एएनएम ने पुनः एक हजार रुपये जो बकाया धनराशि थी उसकी मांग करने लगी और पैसा नही देने पर कोई भी कागजात देने को तैयार नही थी।
अपनी मजबूरी और गरीबी का हवाला देने के बाद भी एएनएम का दिल नही पसीजा। खबर लिखे जाने तक प्रसव से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज नही मिला था।
इस संबंध में मंशाछापर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ० पंकज गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर इस प्रकरण की जाँच करके इसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजा जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button