
आम जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क
ग्राम से लेकर खड्डा नगर में जन-जन से की मुलाकात
खड्डा/कुशीनगर
आम जनता पार्टी (इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने ग्राम से लेकर नगरो तक का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की तथा अपने पार्टी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स के बारे में बताते हुए जनसंपर्क में लगे रहे।
जनसंपर्क कार्यक्रम का नेतृत्व नवल किशोर पाल द्वारा किया गया आम जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि पार्टी का सपना हर नागरिक के हाथ में काम हो अपना है सरकार बनते ही पार्टी द्वारा प्रमुखता से देशी शराब भट्ठीयों को बंद कराना तथा बेचने वाले को आजीवन कारावास कराना, सभी प्राइमरी सरकारी विद्यालयों को मॉडल बनाना, किसानों के लिए एमएसपी कानून आदि बनाने जैसे कई बिंदुओं पर पार्टी कार्य करेगी जो आम जनमानस के हित में होगी।
प्रभावी प्रत्याशी खड्डा 329 नवल किशोर पालने किया नेतृत्व
जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रभावी प्रत्याशी नवल किशोर पाल खड्डा के साथ जिला सचिव धूनमून प्रसाद निषाद, पडरौना प्रत्याशी रमेश प्रसाद वैश्य, ओसिल अंसारी, हुसैन अंसारी, नथुनी साहनी, मुन्ना यादव, शैलेश पटेल, अयोध्या सिंह, अतुल सिं,ह विश्वनाथ साहनी, गामा चौहान आदि मौके पर मौजूद रहे।