
विकास खण्ड खड्डा अंतर्गत पोखरे पर दिखी गंदगी की अंबार
पोखरे पर छठ पर्व को लेकर माताओं एवं बहनों ने गंदगी को झेलते हुए की पूजा अर्चना
खड्डा/कुशीनगर
छठ पर्व को लेकर ग्राम तथा नगरों के पोखरे एवं रास्तों की साफ सफाई करवा कर पोखरे को सुसज्जित किया गया है जिससे व्रत रखी महिलाओं को आने-जाने व पूजा-अर्चना में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो तो वहीं कुशीनगर जनपद के विकासखंड खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा रामनगर में स्थित पोखरे पर कूड़ा करकट की अंबार दिख रही है जहां व्रत्ति माताएं एवं बहनों ने कूड़े के अंबार के पास ही खड़े होकर सूर्य अस्त की अर्ध्य दिया।
पोखरे के पानी को गंदा देख व्रती महिलाएं नहीं उतरी पानी में
पोखरे में खड़ा होकर पुत्र के लिए पूजा अर्चना करने वाली व्रती माताओं और बहनों ने पोखरे के पानी की गंदगी को देखकर पानी में खड़ा होना मुनासिब नहीं समझा और छठ घाट के किनारे ही खड़ी होकर अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना की सुबह के समय माता एवं बहनों ने पुनः वही कार्य दोहराते हुए उदय हो रहे सूर्य देवता की आराधना कर व्रत को पूर्ण करते हुए फीके मन से अपने घर वापस आईं। इस संबंध में एडीओ पंचायत खड्डा से संपर्क करने पर बताया कि सफाई कर्मचारी द्वारा पोखरे तथा घाट की साफ सफाई की गई होगी।