
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुवा बड़ा हादसा नदी मे डूबने से 17 वर्षीय नवयुवक की मौत
थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र की घटना
एसके भारती/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा चखनी भोजछपरा निवासी बिनोद गौड पुत्र अभिषेक उर्फ़ कुंजन (17वर्ष) का काशी छपरा घाट पर मूर्ति बिसर्जन के दौरान नदी मे डूबने से मौत हो गई।
मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से हुई युवक की मौत
बताते चले की ग्राम सभा चखनी भोज छपरा के टोला नौगाँवा मे लक्ष्मी माँ का प्रतिमा रखा गया था। हर्षोल्लास के साथ मनाने के बाद शनिवार को दोपहर बाद मूर्ति का विसर्जन करने कमेटी के सदस्य खोटही ग्राम सभा के काशी छपरा घाट पर गये थे। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद नदी से बाहर निकलते वक्त कुछ बालक नदी मे डूबने लगे। मौजूद लोगो के शोर मचाने पर साहसी युवकों ने नदी मे कूदकर डूब रहे बच्चों को बाहर निकाला। विसर्जन में गये युवकों में जब एक नवयुवक नही दिखाई दिया तो सभी लोगो ने उसको ढूढ़ना शुरू किया। काफी देर के बाद ढूढने पर वो नदी ने ही डूबा हुवा मिला।
इस घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिवारजनों से मिलने पहुचे बिहिम तहसील मिडिया प्रभारी दिलीप कुमार भारती, रवि तिवारी, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र यादव, भाजपा आईटी सेल संयोजक अजय मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवंत पाल और हल्का लेखपाल मनोज कुमार गौतम आदि ने मौके पर पहुचकर करुड़ रुदन कर रहे परिवारजनों को समझाने बुझाने में प्रयासरत थे।