
T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 38 गेंदों में जीता मैच, बांग्लादेश को 8 विकेट से धोया
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021में ऑस्ट्रेलिया ने अपने चौथे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेटों से हराया. सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में साउथ अफ्रीका से टक्कर ले रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस इस मैच में बड़ी जीत की तलाश थी और टीम के लेग स्पिनर ऐडम जैम्पा (5/19) ने इसकी बुनियाद रखते हुए सिर्फ 73 रनों पर बांग्लादेश को समेट दिया. इसके बाद कप्तान एरॉन फिंच (40 रन, 20 गेंद) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 38 गेंदों (6.2 ओवर) में ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस बड़ी जीत से ऑस्ट्रेलिया ने 2 पॉइंट्स हासिल करते हुए साउथ अफ्रीका की बराबरी की, जबकि नेट रनरेट में भी जबरदस्त सुधार करते हुए अफ्रीकी टीम को पछाड़ा और दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं सुपर-12 राउंड में लगातार 5 हार के साथ बांग्लादेश का सफर निराशाजनक तरीके से खत्म हुआ.
अपना पहला टी20 विश्व कप जीतने की उम्मीद लिए बैठी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले मैच में इंग्लैंड से पड़ी धुनाई के बाद अच्छी वापसी की और ग्रुप की सबसे खस्ता हाल टीम के खिलाफ न सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि सेमीफाइनल की रेस में अपनी स्थिति को मजबूत भी किया. बांग्लादेश से मिले 74 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया को 8.1 ओवरों में हासिल करना था, जिससे टीम साउथ अफ्रीका के नेट रनरेट से आगे निकल पाती. ऐसे में कप्तान फिंच ने क्रीज पर आते ही छक्कों की बरसात कर दी. फिंच ने सिर्फ 20 गेंदों की अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके ठोकते हुए 40 रन ठोक कर टीम को सिर्फ 5 ओवरों में 58 रन तक पहुंचा दिया. इसके बाद मिचेल मार्श ने सिर्फ 5 गेंदों में नाबाद 16 रनों की पारी खेलते हुए टीम शानदार जीत दिलाई.
रिकॉर्ड जीत से ऑस्ट्रेलिया मजबूत
ऑस्ट्रेलिया ने 82 रनों से ये मैच जीता, जो टी20 क्रिकेट में उसकी बची हुई गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है, जबकि बांग्लादेश की सबसे बड़ी हार. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया के भी साउथ अफ्रीका के बराबर 6 पॉइंट्स हो चुके हैं और दोनों ही टीमें 4-4 मैच खेल चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के नेट रनरेट में जबरदस्त सुधार हुआ है और अब यह साउथ अफ्रीका (+0.742) से आगे निकलकर +1.031 हो गया है. इस कारण ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है.
हैट्रिक से चूके जैम्पा, लेकिन किया बांग्लादेश को तबाह
फिंच के प्रहार और 38 गेंदों में खेल खत्म होने से पहले इसकी बुनियाद 90 गेंदों के खेल में तैयार हुई, जिसमें 24 गेंदों के अंदर ऐडम जैम्पा ने बांग्लादेश की आधी टीम को आउट कर दिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मैच की तीसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने ओपनर लिटन दास (0) को बोल्ड कर दिया. यहां से शुरू हुआ विकेटों का सिलसिला फिर रुका नहीं.
दिग्गज लेग स्पिनर ऐडम जैम्पा ने अपनी फिरकी का कहर बरपाते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए बांग्लादेश की पारी को सिर्फ 73 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, इस दौरान जैम्पा के पास हैट्रिक का एक बेहतरीन मौका आया था, लेकिन विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने तास्किन अहमद का कैच टपका दिया. इसी ओवर में जैम्पा ने आखिरी दो विकेट झटके और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.