
हर वर्ष की भांति रावण दहन के पश्चात दूसरे दिन हुआ विराट दंगल
चर्चित मठिया मेले में बुधवार के दिन किया गया विराट दंगल का कार्यक्रम
खड्डा क्षेत्र अंतर्गत मठिया बुजुर्ग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मठिया में मेला लगा यह मेला लगातार 93 वर्षो से चला आ रहा है प्रसिद्ध मठिया मेले में कार्यक्रम संयोजक व भाजपा सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे की उपस्थिति में रावण दहन के बाद दूसरे दिन विराट दंगल का कार्यक्रम किया गया। जिसमे अन्तराज्यीय पहलवानों ने भाग लिया, इस दंगल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी रहे।
हर वर्ष दुबे परिवार के द्वारा आयोजित होता है मठिया मेला
बताते चले कि प्रसिद्ध मठिया मेला जो कि पिछले 93 वे वर्षों से अनवरत दुबे परिवार के द्वारा आयोजित होता है।इस मेले मे दूरदराज से पहलवान भाग लेते है जिन्हें दूवे परिवार और क्षेत्रीय लोगो द्वारा परितोषिक किया जाता है, विराट दंगल का कार्यक्रम 26 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को किया गया।
क्षेत्रीय एवं दूर दराज से आए पहलवानों ने लड़ी कुश्ति
जिसमें पहली कुश्ती चंदेश्वर मठिया और पीयूष शर्मा चंदन वरवा के बीच हुई जिसमें चंदेश्वर ने बाजी मार ली उसी क्रम में विकास यादव मठिया और विकास धनौजी के बीच बराबरी का जोड़ रहा विपिन यादव मठिया अजीत कोटवा के बीच हुई कुश्ती में अजीत ने बाजी मारी लव कुश मठिया और शिवनाथ खजनी के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर रही कुल लगभग 40 से ज्यादा जोड़ की कुश्ती हुई।
उक्त अवसर पर मेला अध्यक्ष आनंद दूबे,अनुज दूबे,मेला उपाध्यक्ष ग्राम सभा प्रधान सन्तोष यादव, व्यवस्थापक गोरख यादव,पूर्व जिला प्रभारी हियुवा अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु बाबू,जिलाध्यक्ष प्रधानसंघ संतोष मणि त्रिपाठी,मण्डल अध्यक्ष भुजौली धर्मेंद्र राव,नौरंगिया बृजेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव, कुणाल राव,मेला सदस्य गण,विनय मिश्रा, विनय सिंह, सर्वेश पाण्डेय, धर्मेंद्र यादव, राजन गौड़, भीम कुशवाहा, संजय यादव, सुनील गुप्ता, प्रेम सिंह, राहुल सिंह, अंकित सिंह, नंदू विश्वकर्मा,क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय उर्फ मारुति,कोमल जायसवाल, बालमुकुंद दूबे, राजू गुप्ता,संदीप श्रीवास्तव व्यास गिरी,तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, थानाध्यक्ष खड्डा धर्मवीर सिंह यस आई पी०के०सिंह मयफोर्स सहित काफ़ी संख्या में पुरूष महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।