
अवध विश्वविद्यालय में अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता हुई संपन्न
रजिस्ट्रार ब्रिगेड के बीच म्यूजिकल चेयर खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीडा विभाग आवासीय परिसर में चल रहे अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता 2021-22 दिनांक 20 नवम्बर को खेल के तीसरे दिन छात्र- छात्रा वर्ग में योग और कुलपति ब्रिगेड और रजिस्ट्रार ब्रिगेड के बीच म्यूजिकल चेयर खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई |
योग प्रतियोगिता के छात्र छात्राओं को बताया गया योग की उपयोगिता
योग प्रतियोगिता के छात्र-छात्रा वर्ग में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 संत शरण मिश्र ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर सभी को उत्साहित किया और जीवन में योग की उपयोगिता को साझा किया | योग प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में योग विभाग के राजपाल कई चरणों के बाद विजेता और शारीरिक शिक्षा के प्रियांशु उपविजेता बने | छात्रा वर्ग में योग विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया, जूली ने पहला और स्वेच्छा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया | निर्णायक की भूमिका अनुराग सोनी, आलोक तिवारी , गायत्री वर्मा और देवेन्द्र कुमार वर्मा ने निभाई |
अरविन्द तिवारी और अरविन्द यादव म्यूजिकल चेयर खेल में रहे निर्णायक
सायं काल में कुलपति और कुलसचिव ब्रिगेड के मध्य म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार मिश्र ने सभी प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त करते हुए सभी को जीत की शुभकामनाएं दी। रोमांचक मुकाबले में कुलसचिव ब्रिगेड के संतोष कुमार मौर्या ने कुलपति ब्रिगेड के डॉ अनुराग तिवारी को हराया | म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता में डॉ मोहन चन्द्र तिवारी , अनुराग सोनी, डॉ दिनेश सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, संतोष मौर्या, डॉ मनोज कुमार, डॉ अनुराग तिवारी, आलोक तिवारी ने प्रतिभाग किया अरविन्द तिवारी और अरविन्द यादव म्यूजिकल चेयर खेल में निर्णायक रहे |
22 नवम्बर को छात्र छात्रा वर्ग में होगी शतरंज प्रतियोगिता
क्रीडा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया की दिनांक 22 नवम्बर को छात्र छात्रा वर्ग में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस अवसर ,आनंद मौर्या, अजीत यादव, अजय यादव, कन्हैया और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।