
कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत खड्डा में विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में उपस्थित रहीं नवागत उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे।
नवागत उपजिलाधिकारी खड्डा तहसील का प्रथम दिन कार्यभार ग्रहण करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता रैली में अपना बहुमूल्य समय देकर बच्चों के साथ नगर की भ्रमण करते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर संदेश दिया। मतदाता जागरूकता रैली में श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा के शिक्षकों और छात्र, छात्राएं मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर नगर भ्रमण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
नवागत उपजिलाधिकारी खड्डा कार्यभार ग्रहण करते हुए रैली को दिखाई हरी झंडी
बताते चलें कि कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत एस डी एम उपमा पांडे ने सर्वप्रथम श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा पहुंचकर शिक्षकों, छात्रों, छात्राओं के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली का नेतृत्व तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी नायब तहसीलदार रवि यादव खड्डा के साथ किया यह रैली विद्यालय से निकलकर श्री गांधी किसान इंटरमीडिएट कॉलेज होते हुए पुनः खड्डा पडरौना मार्ग पर आकर विद्यालय को लौट गई।
श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
रैली में अमरजीत पाण्डेय, होरीलाल पांडे, सुमन पांडे, संतोष तिवारी, रूद्र नारायण पांडे, शेषनाथ राय, दिवाकर यादव, सहित विद्यालय के छात्र और छात्राएं मौजूद रहे इसके पश्चात तहसील कर्मियों की मीटिंग कर परिचय प्राप्त किया साथ ही चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित मतदाता जागरूकता एवं मतदाता सूची की पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वूथो पर सजगता से कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार खड्डा रवि कुमार यादव, रजिस्टार आर के वावू, अशोक कुमार यादव सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ तहसील कर्मी मौजूद रहे।