
बंद सामुदायिक शौचालय को देखकर खुले में शौच करने को ग्रामीण मजबूर
विकासखंड खड्डा के ग्राम चमरडिहां का मामला
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा चमरडीहा में 2 वर्ष पूर्व बने सामुदायिक शौचालय का ताला अब तक नहीं खुला है सूत्रों के मुताबिक योग सामुदायिक शौचालय सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रही है ग्राम सभा चमरडीहा इस ग्राम में पाँच टोला है कडूऔना,पकडीहवा,बलूचहा, नौकटोला,चमरडीहा तथा इस ग्राम सभा मे सामुदायिक शौचालय पूर्व प्रधान से लेकर नये प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बनवाया गया लेकिन अभी तक सामुदायिक शौचालय चालू नही हुआ ताला बंद पड़ा है
सामुदायिक शौचालय में ग्राम विकास अधिकारी हैं बिजली कनेक्शन नो होने की कमियां बताई
इस सम्बंध में ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार द्वारा पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय में बिजली कनेक्शन न होने से अभी तक शौचालय नही खुला है तथा इन्होंने यह भी बताया कि इस ग्राम सभा में 80 बल्ब दिया गया था यहां सबसे बड़ी सवाल यह उठता है कि दो प्रधानी हो गया लेकिन अभी तक सामुदायिक शौचालय नही खुला और क्षेत्र पंचायत द्वारा कितना सौर ऊर्जा आया है वह किसके दरवाजे पर लगी है और किसके दरवाजे पर लगना चाहिये यह भी भगवान भरोसे है अब देखना यह है कि इस ग्राम सभा मे पाँच साल में कितना विकास का काम हो रहा है और कितना नही