
कुशीनगर के बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज के दिवंगत प्रधानाचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया वृक्षारोपण
दिवंगत प्रधानाचार्य डॉक्टर रितेश चौधरी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा कर किया गया वृक्षारोपण
कुशीनगर में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज, कुशीनगर के दिवंगत प्रधानाचार्य डॉ0 रितेश चौधरी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा व पौधरोपण किया गया।
श्रद्धांजलि व वृक्षारोपण में उपस्थित रहा विद्यालय परिवार
जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, प्रबंधक ओम प्रकाश दुबे, प्रधानाचार्य इम्तियाज़ खान ने श्री सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि व्यक्ति हमेशा अपने अच्छे कार्यों की बदौलत हमेशा याद किये जाते हैं। श्री सिंह व्यक्तित्व के धनी और मूर्धन्य शिक्षा विद थे। उनकी कमी को पूरी नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर शैलेन्द्र दत्त शुक्ल, डॉ0 देवेंद्र मणि, शिव नाथ सिंह, गोविंद मिश्र, उमेश उपाध्याय, डॉ0 प्रियेश त्रिपाठी, वेद प्रकाश मिश्र, मायाराम वर्मा, सुरेश गुप्त, राजेश राय, डॉ0 अशोक चौरसिया, राजेश पाठक, इश्तियाक खान, अरुण, इन्द्र मिश्र, डॉ0 हरिओम मिश्र ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।